Gujarat

जी20 और चंद्रयान-3 को दर्शाती 325 फीट लंबी राखी आकर्षण का केंद्र बनी

रक्षा बंधन
रक्षा बंधन
रक्षा बंधन

-बहनों की रक्षा सूत्र में बंधे Chief Minister पटेल, दीर्घायु होने का दिया आशीर्वाद

-Chief Minister की उपस्थिति में Gandhinagar में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया

Gandhinagar , 30 अगस्त . Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार के अवसर पर Wednesday को Gandhinagar में भाई-बहन के पवित्र प्रेम की अभिव्यक्ति के पर्व को राज्य की बहनों के साथ मनाया. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भानुबेन बाबरिया, महिला विधायकों और महिला Policeकर्मियों सहित राज्य के कोने-कोने (विभिन्न हिस्सों) से आई बहनों ने Chief Minister को रक्षासूत्र बांधकर उन्हें दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया तथा जनता के लिए कल्याणकारी कार्यों हेतु बधाई दी.

  फूड कंपनी क्राफ्ट हेंज ने गुजरात में अपने पहले केंद्र की स्थापना के लिए किया एमओयू

इस उत्सव के दौरान Ahmedabad के घाटलोडिया क्षेत्र में स्थित साधना विनय मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा Chief Minister के समक्ष प्रस्तुत की गई जी20 और चंद्रयान-3 जैसे विभिन्न विषयों को दर्शाती 325 फीट लंबी राखी आकर्षण का केंद्र बनी. लगभग 42 विद्यार्थियों ने 8 दिन के भीतर करीब 100 मीटर कपड़े के उपयोग से यह राखी बनाई है, जिसमे भारत और Gujarat की अस्मिता, भारत की G20 अध्यक्षता, चंद्रयान-3 की सफलता जैसे विभिन्न विकास विषयों को शामिल किया गया है.

  वलसाड के निकट हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में आग, जनहानि नहीं

/ बिनोद

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds