जबलपुर, 19 जनवरी . ग्वारीघाट पुलिस (Police) व क्राइम ब्रांच टीम ने कल मुखबिर की सूचना पर दुर्गा नगर तथा बादशाह हलवाई मंदिर के पास दो लोगों को सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथों पकड़ा. आरोपियों पर 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही कर दो मोबाइल फोन व 39 हजार 580 रूपये नगदी बराम किया गया.
ग्वारीघाट पुलिस (Police) ने बताया कि कल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गानगर में लाईन पार आदित्य निखर तथा बादशाह हलवाई मंदिर के पास धर्मेन्द्र अवैध लाभ कमाने सट्टा पट्टी लिख रहे हैं, ग्वारीघाट पुलिस (Police) व क्राईम ब्रांच टीम ने मौके पर दबिश देकर आदित्य निखर व धर्मेन्द्र झा को दबोच लिया. आदित्य के पास से 29 हजार 730 रूपए, एक मोबाइल तथा धर्मेन्द्र झा के पास से 5 हजार 850 रूपये, एक मोबाइल फोन व सट्टा पट्टी बरामद की गई.