Maharashtra

नासिक: कार-कंटेनर की टक्कर में 4 लोगों की मौके पर मौत

नासिक जिले में कार-कंटेनर की टक्कर में चार की मौके पर मौत

Mumbai , 18 सितंबर . नासिक जिले के चंदवाड इलाके में नमोकार तीर्थ के सामने Monday सुबह कार-कंटेनर की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही चंदवाड़ Police मौके पर पहुंची और हादसे की छानबीन कर रही है.

Police के अनुसार धुले जिले में भाजपा पार्षद किरण हरिश्चंद्र अहिरराव अपने तीन साथियों के साथ नासिक से धुले की ओर कार से जा रहे थे. आज सुबह चंदवाड़ इलाके में नमोकार तीर्थ के सामने उनकी कार कंटेनर से टकरा गई. घटना में किरण हरिश्चंद्र अहिराव, अनिल विष्णु पाटिल, कृष्णकांत चिंधा माली और प्रवीण मधुकर पवार की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही चंदवाड़ Police स्टेशन की टीम और सोमा टोलवेज कंपनी के कार्यकर्ता मौके पहुंचे और मदद कार्य कर रहे हैं.

  ओशिवारा में हीरा-पन्ना मॉल में आग लगने से फायर ब्रिगेड के तीन जवान घायल

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds