
जम्मू, 18 सितंबर . जलवायु परिवर्तन और हमारे ग्रह पर इसके विनाशकारी प्रभाव के बारे में बढ़ती चिंताओं के जवाब में भारतीय सेना ने वनीकरण और वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया. यह पहल जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ग्राम नवापच्ची में वन विभाग के सहयोग से की गई थी.
दुनिया एक अभूतपूर्व जलवायु संकट का सामना कर रही है, जिसमें बढ़ते तापमान, चरम मौसम की घटनाएं और वनों की कटाई इसकी गंभीरता में योगदान दे रही है. इन चुनौतियों से निपटने के लिए भारतीय सेना ने वन विभाग के सहयोग से अपने वनीकरण अभियान के तहत 40 देवदार के पेड़ लगाए. कार्यक्रम में नवापच्ची गांव के कुल 52 लोगों ने भाग लिया.
ये पेड़ न केवल वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करने में मदद करेंगे बल्कि जैव विविधता को भी बढ़ाएंगे और भविष्य में स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र का समर्थन करेंगे. इस अभियान को आवाम ने काफी सराहा, जो जबरदस्त प्रतिक्रिया से स्पष्ट था.
