


मोरीगांव (असम), 14 सितंबर . मोरीगांव जिले की मोइराबाड़ी थाना Police ने एक अभियान के दौरान 40 क्विंटल से अधिक बर्मीज सुपारी बरामद किया है. मोरीगांव Police द्वारा आज दी गई आधिकारिक सूचना के अनुसार मोइराबाड़ी के एमडी मुस्तफा (पुत्र हाफिज उद्दीन) के डंपर को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान डंपर में बर्मीज सुपारी मिला. सुपारी का वजन 4055 किलोग्राम बताया गया है. Police द्वारा सुपारी को जब्त कर लिया गया . डंपर के साथ उसके चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है. अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है.
/ श्रीप्रकाश
