Gujarat

जन्माष्टमी पर सूरत के न्यू सिविल अस्पताल में 42वां अंगदान

Surat में अंगदान
Surat में अंगदान

-ब्रेनडेड रेवाभाई की 2 किडनी, लीवर व आंत दान से 4 लोगों को नवजीवन

-समग्र देश में आंत का 17वां दान Surat के न्यू सिविल अस्पताल में हुआ

Surat, 8 सितंबर . जन्माष्टमी के पवित्र त्योहार पर Surat के न्यू सिविल अस्पताल में एक और सफल अंगदान हुआ. तापी जिले की सोनगढ़ तहसील के बोरदा गांव के 59 वर्षीय रेवाभाई वसावा के ब्रेनडेड होने पर उनकी 2 किडनी, लीवर और आंत के सफलतापूर्वक दान से 4 जरूरतमंद मरीजों को नवजीवन मिला है. कृष्ण जन्मोत्सव पर अंगों की जरूरत वाले इन 4 मरीजों के परिवार में खुशी का माहौल बन गया. न्यू सिविल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रशासन के प्रयासों से न्यू सिविल अस्पताल में यह 42वां अंगदान सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ.

सोनगढ़ के बोरदा गांव के गुंदी फलिया निवासी रैवाभाई वसावा अपनी पत्नी के साथ Surat से सचिन के समीप पली गांव में खेती करने गए थे. 2 सितम्बर को वह रात 11.30 बजे ऑटो रिक्शा में सवार होकर Surat के उधना स्टेशन की ओर जा रहे थे. इसी दौरान हीरनगर के समीप ऑटो रिक्शा पलट गया. दुर्घटना में रेवाभाई के सिर में गंभीर चोट लगी. उन्हें आपात स्थिति में न्यू सिविल अस्पताल के आपातकालीन विभाग में दाखिल किया गया. यहां आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया. स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने पर 7 सितम्बर को सुबह 3 बजकर 29 मिनट पर न्यूरो फिजिशियन डॉ जय पटेल, न्यूरो सर्जन डॉ केयूर प्रजापति, डॉ निलेश काछउिया ने उसे ब्रेनडेड घोषित कर दिया.

  हेल्दी ग्लोबल कॉम्पटिशन के लिए क्वॉलिटी व गुणवत्ता के मापदंडों में बदलाव लाएं : मुख्यमंत्री

वसावा परिवार के सदस्यों को सोटो की टीम डॉ. निलेश काछडिया, आरएमओ डॉ केतन नायक, नर्सिंग काउंसिल के इकबाल कडिवाला और काउंसलर निर्मला काथुडे ने अंगदान के महत्व के बारे में बताया. इस पर रेवाभाई की पत्नी मीनाबेन, पुत्र इनेशभाई और पुत्री सुनीताबेन ने दुख की इस घड़ी में भी दूसरे को जीवन मिलने की जानकारी पाकर सहृदयतापूर्वक अंगदान के प्रति सकारात्मक जवाब दिया. स्वजनों का अंगदान ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि कह कर अंगदान के प्रति आगे बढ़ने की सहमति प्रदान की. पवित्र जन्माष्टमी के अवसर पर अंगदान के बाद उपस्थित लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर के समक्ष हाथ जोड़कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

  वलसाड के निकट हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में आग, जनहानि नहीं

7 सितंबर को ब्रेन डेड रेवाभाई के अंग स्वीकार किये गये. किडनी और लीवर आईकेडी हॉस्पिटल Ahmedabad को दान किये गये. जबकि आंत को ग्लोबल अस्पताल-Mumbai ले जाया गया. सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गणेश गोवेकर के मार्गदर्शन में चिकित्सा और नर्सिंग स्टाफ, सुरक्षा कर्मचारियों और जागरूक स्वयंसेवकों ने अंगदान में सहयोग किया.

  विश्वास और सहकार के बूते 4 लाख का फंड 300 करोड़ का बैंक बना : मुख्यमंत्री

डॉ निलेश काछडिया ने बताया कि आंत का दान बहुत कम होता है, ऐसे में समग्र देश में आंत का यह 17वां दान Surat सिविल अस्पताल में सफलता पूर्वक किया गया. डॉ. गोवेकर ने कहा कि न्यू सिविल अस्पताल के सफल प्रयासों के तहत एक और अंगदान के साथ 42वां अंगदान संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र त्योहार पर आदिवासी परिवार ने अंगदान का प्रेरणादायी कार्य कर त्योहार को भी यादगार बना दिया.

/ बिनोद

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds