वॉशिंगटन . दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दुनिया में 5 लाख 39 हजार 695 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस दौरान 8,379 लोगों की मौत भी हुई. रोजान आने वाले केसों की बात करें, तो अब भारत में रोज दुनिया के सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. शनिवार (Saturday) को भारत में 92,998 नए केस आए, जबकि अमेरिका में 66,154, तुर्की में 44,756 और ब्राजील में 41,218 मामले सामने आए. इससे पहले शुक्रवार (Friday) को भी भारत (89,019) में अमेरिका (70,229) और ब्राजील (69,662) से ज्यादा मामले सामने आए थे.
अमेरिका में रोजाना 30 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन
अमेरिका में लगभग एक तिहाई आबादी को अब तक कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. व्हाइट हाउस के कोविड डेटा डायरेक्टर साइरस शेहपर के मुताबिक, देश में 10 करोड़ से ज्यादा लोग पहला डोज लगवा चुके हैं. शुक्रवार (Friday) को अमेरिका में 40 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई. एक हफ्ते से हर रोज यहां औसतन 30 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है.
पाकिस्तान में बुजुर्गों के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव कल से
पाकिस्तान सरकार देश में 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए सोमवार (Monday) से वैक्सीनेशन ड्राइव चलाएगी. पाकिस्तान को इस हफ्ते की शुरुआत में चीन से केनसिनो वैक्सीन के 60,000 डोज मिले हैं. देश में अब तक चीन से मिली सिनोफार्म वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है.