Maharashtra

पालघर में बस और ट्रक की टक्कर 55 यात्री जख्मी

पालघर में बस और ट्रक की टक्कर 55 यात्री जख्मी

Mumbai ,08 सितंबर .पालघर के वाड़ा इलाके में Friday को सुबह एक ट्रक से बस टकरा गई जिससे उसमें सवार कम से कम 55 यात्री घायल हो गए.

नगर निगम के Thane मंडल के नियंत्रक विलास राठौड़ ने कहा, दुर्घटना में शामिल बस एमएसआरटीसी की थी जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के student सवार थे. उन्होंने बताया कि बस में कुल 70 यात्री सवार थे. दुर्घटना सुबह करीब पौने सात बजे वाडा तहसील के देसाई गांव के पास हुई.

  भिवंडी में तेल टैंकर में आग लगने से हाईवे जाम, कोई हताहत नहीं

बस चिंचपाड़ा-वाडा रोड पर सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 47 student समेत 55 यात्री घायल हुए. हालांकि इनमें से किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं. राठौड़ ने बताया कि बस के चालक समेत सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जो उपचार के बाद अपने घर लौट गए.

  उद्धव ठाकरे ने परिवार संग किए लालबाग ‘राजा’ के दर्शन

/

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds