Assam

लमडिंग स्टेशन पर ड्रग्स, चोरी के सामानों के साथ 6 गिरफ्तार

6 held at Lumding Station with drugs, stolen goods

होजाई (असम), 15 सितंबर . होजाई जिलांतर्गत लमडिंग में Railwayसुरक्षा बल तथा सीआईबी के संयुक्त अभियान में छह शातिर चोर पकड़े गये. जानकारी के अनुसार चलती ट्रेनों में Passengers के मोबाइल फोन, पैसे, बैग जैसे कीमती सामान आदि चुराने वाले एक के बाद एक छह चोर Railwayसुरक्षा बल के जाल में फंस गये.

  तामुलपुर में जंगली हाथी के हमले में एक की मौत

आरपीएफ द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार चोरों के गिरोह के पास से छह मोबाइल फोन, 10 हजार 725 रुपये नकद और लगभग 9 लाख रुपये कीमत की 45.45 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर जब्त की गई.

गिरफ्तार किए गए छह लोगों में रफीकउद्दीन, अजीजुल हक, अब्दुल वाहिद, अनवर हुसैन, राजीव हुसैन और नगांव गिरोह के मास्टरमाइंड महिदुल इस्लाम के नाम शामिल हैं.

  भाजपा ने मेघालय और नगालैंड में पार्टी अध्यक्ष बदले

उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले ट्रेन में आतंक फैलाने के आरोप में RailwayPolice और सीआईबी की टीमों ने नौ चोरों की टीम को गिरफ्तार किया था. Police ने इन सभी को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है.

/ श्रीप्रकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds