
-Gandhinagar में वाइब्रेंट Gujarat ग्लोबल समिट-2024 के पूर्वार्ध में हो रहे हैं एमओयू
-4067 करोड़ का संभावित निवेश आएगा, 25 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे
-अब तक पांच चरणों में 8,373 करोड़ के 19 एमओयू, कुल मिलाकर 24,300 से अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे
Gandhinagar , 12 सितंबर . वाइब्रेंट Gujarat ग्लोबल समिट की दसवीं श्रृंखला जनवरी-2024 में आयोजित होने वाली है. Gujarat सरकार ने इस समिट को सफल बनाने के लिए श्रेणीबद्ध आयोजन किए हैं. इसी उद्देश्य से वाइब्रेंट समिट के पूर्वार्ध में अभी से ही प्रति सप्ताह विभिन्न उद्यमियों के साथ एमओयू किए जा रहे है. इस पहल के छठवें चरण में Chief Minister भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में Monday , 11 सितम्बर को एक ही दिन में 4 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के लिए 7 एमओयू हुए. इनसे 25 हज़ार से अधिक रोज़गार के अवसर सृजित होंगे.
यह उल्लेखनीय है कि वाइब्रेंट समिट-2024 के पूर्वार्ध में प्रति सप्ताह आयोजित होने वाले एमओयू हस्ताक्षर के पांच चरणों में कुल 8,373 करोड़ रुपए के निवेश के 19 एमओयू संपन्न हुए थे. इन उद्योगों के शुरू होने से आगामी दिनों में कुल 24,300 से अधिक संभावित रोजगार के अवसर सृजित होंगे. Tuesday को, टेक्स्टाइल, इंडस्ट्रीयल पार्क, केमिकल उद्योग के लिए कुल 4 हजार करोड़ रुपए से अधिक के संभावित पूंजी निवेश और 25 हजार से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने वाले एमओयू किए गए.
इस एमओयू के अनुसार Ahmedabad ज़िले के बावळा तालुका के गांगड गांव में डेनिम डाइंग और प्रोसेसिंग यूनिट शुरू करने के लिए श्याम फैशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 103.25 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा. यह यूनिट मार्च-2024 में शुरू होगी जिससे लगभग 150 रोजगार के अवसर सृजित होंगे. Surat ज़िले में टेक्सटाइल यूनिट आरम्भ करने के लिए जनरल पॉलीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 250 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा और लगभग 500 नौकरियाँ सृजित होंगी. यह यूनिट मार्च- 2024 तक कार्यरत होगी. साथ ही, Surat में एक और टेक्स्टाइल यूनिट स्थापित करने के लिए एपीएल कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 153.98 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा, जिसमें 225 लोगों को रोजगार मिलेगा. इस यूनिट के अगले माह के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है. इसके अलावा भरूच जिले के वागरा तालुक़ा के पखाजन में 546 हेक्टेयर क्षेत्र में इंडस्ट्रीयल पार्क स्थापित करने के लिए पाय प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 450 करोड़ रुपए के निवेश के लिए एमओयू किया गया. इस पार्क में 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा तथा इस पार्क के मार्च-2024 तक शुरू होने की संभावना है.
Surat के पलसाना तालुका के इंटाळवा में 3.31 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में औद्योगिक पार्क के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चरल फैसीलिटीज़ के लिए 119.93 करोड़ रुपए के निवेश के साथ एमओयू हुआ है. यहां 582 प्लॉट की उपलब्धता से लगभग 7 हजार रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे तथा यह मार्च-2024 तक कार्यरत हो जायेगा. इन पांच एमओयू के अलावा केमिकल क्षेत्र में 3000 करोड़ रुपए के निवेश के लिए भी दो एमओयू हुए. भरूच जिले के वागरा तालुका में एग्रोकेमिकल्स, हाइपरफॉर्मेंस पॉलिमर्स और पिगमेंट के उत्पादन के लिए घरडा केमिकल्स लिमिटेड द्वारा 2600 करोड़ के निवेश के लिए हुआ MoU हुआ. इस निवेश से दो हजार रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है. इस एमओयू के अनुसार, घरडा केमिकल्स द्वारा एग्रोकेमिकल का उत्पादन 2024-25 में शुरू होगा, जबकि एग्रोकेमिकल, हाईपरफ़ोर्मेंस पॉलीमर्स, पिगमेंट तथा एग्रोकेमिकल फॉर्मूलेशन का उत्पादन 2025-26 में शुरू होने की उम्मीद है. केमिकल क्षेत्र में एक और कंपनी यशो इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा भरूच के वागरा तालुका के पखाजन गांव में रबर केमिकल्स, लुबिक्रंट एडीटिव्स तथा स्पेशलिस्ट केमिकल के उत्पादन के लिए 400 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा. अप्रैल-2024 में इस इकाई के शुरू होने पर 250 रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है. एमओयू करने वाले उद्योगपतियों ने State government के नीतियों की सराहना की और कहा कि Chief Minister भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य में सरलता से व्यापार शुरू कर सकें उसके लिए प्रो एक्टिव एड्मिनिस्ट्रेशन, ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस के लिए आसान प्रक्रिया, प्रशासनिक सरलता आदि की सक्रिय भूमिका रही है.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में औद्योगिक निवेशकों को तेजी से उद्योग शुरू करने में आसानी रहे, ऐसा माहौल बना है, उद्योगपतियों को अनावश्यक परेशान न होना पड़े तथा सरकार और उद्योग साथ मिलकर राज्य के विकास की गति को और तेज़ी से आगे बढ़ाएँ, यही हमारा लक्ष्य है. State government की ओर से उद्योग विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एस.जे. हैदर और उद्योगपतियों की ओर से उद्योग संचालकों ने हस्ताक्षर किए. इस एमओयू हस्ताक्षर के अवसर पर Chief Minister के मुख्य प्रधान सचिव कैलाशनाथन, मुख्य सचिव राज कुमार, उद्योग आयुक्त संदीप सागले, संयुक्त आयुक्त कुलदीप आर्य और इन्डेक्स्टबी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
/बिनोद/प्रभात
