
खूंटी, 16 सितंबर . खूंटी सदर प्रखंड की मुरही पंचायत के बड़ाबारू गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में Saturday को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेला का विधिवत शुभारंभ प्रखंड प्रमुख छोटराय मुंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुष्का शर्मा, सीएचसी खूंटी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक बिहारी और पंचायत के मुखिया द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में 828 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई और दवाओं का वितरण किया गया. साथ ही चार दिव्यांग ग्रामीणों को बैसाखी प्रदान की गई. शिविर में 165 ग्रामीणों की होम्योपैथिक विधि से भी जांच कर दवा दी गई. मरीजों की जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक बिहारी के साथ ही डॉ पिंटू कुमार राय, डॉ ज्योति, डॉ स्वर्णा और हर्ष फाउंडेशन के चिकित्सकों ने किया.
/अनिल
