Bihar

नेपाल से भारत लाई जा रही 919 किलो गांजा जब्त

जब्त गांजा,ट्रक व गिरफ्तार तस्कर के साथ नेपाल Police की टीम

पूर्वी चंपारण,18सितंबर .नेपाल के रास्ते भारतीय नंबर के ट्रक से भारत लाये जा रहे 919 किलोग्राम गांजा नेपाल Police ने जब्त किया है, दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

नेपाल आर्म्ड Police के अधीक्षक अनिल कार्की ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से भारत में गांजा की एक बड़ी खेप भारतीय ट्रक से जाने वाली है. जिसके बाद सशस्त्र टीम ने चितवन की ओर से आने वाली सभी पहाड़ी मार्ग की नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दिया गया. इसी दौरान नेपाल के चितवन से रक्सौल की ओर जा रही एक ट्रक को हेटौडा औद्योगिक क्षेत्र की Police टीम ने रोका और जांच की. इस दौरान ट्रक की बॉडी में बनाए गए विशेष तहखाना और केबिन से गांजा को बरामद किया. जिसके बाद ट्रक चालक 45 वर्षीय दुलारे यादव व खलासी योगेश वर्मा को हिरासत में लिया गया. इन दोनों अलग अलग पूछताछ की जा रही है. मोबाइल फोन और ट्रक के कागजात की जांच कर रही है.

  विप्लवी पुस्तकालय में गांधी जयंती पर जुटेंगे देश के दिग्गज विचारक

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds