युगाब्ध-5119, विक्रम संवत 2075, राष्ट्रीय शक संवत-1940
सूर्योदय 05.58, सूर्यास्त 06.18, ऋतु -वर्षा
भाद्रपद शुक्ल पक्ष षष्ठी, शनिवार, 15 सितम्बर – 2018 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा. आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़े आज का भविष्यफल.
मेष राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है. आज आप पर लक्ष्मीजी की कृपा बनी रहेगी. सामाजिक रूप से यश और कीर्ति में वृद्धि होने की संभावना है. व्यापार में लाभ होगा. विवाहोत्सुकों के विवाह का आयोजन सफलतापूर्वक होगा. लेकिन मध्याह्न के बाद आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. पूंजी निवेश करने से पहले सोच लीजिएगा. परिवारजनों के साथ विरोध रहेगा, इसलिए मौन रखना ही उचित होगा. अन्य व्यक्तियों के जंजाल में फंसने से आपको बचना होगा. वाहन चलाते समय अकस्मात से संभलिएगा.
वृषभ राशि :- आपके लिए आज का दिन शुभफलदायी है. व्यवसाय में स्थिति अनुकूल रहेगी तथा आपके कार्य की उचित प्रशंसा भी होगी. सामाजिक रूप से मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कार्य भी सरलतापूर्ण संपन्न होंगे और उन कार्यों से लाभ भी होगा. दांपत्य जीवन में आनंद-प्रमोद छाया रहेगा. नए कार्यों का आयोजन करने के लिए समय अच्छा है. सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से लाभ मिलने के योग हैं. किसी रमणीय स्थान पर प्रवास पर्यटन के आयोजन की भी संभावना है.
मिथुन राशि :- आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा. आज आफको प्रतिस्पर्धियों और उच्च अधिकारियों के साथ वाद-विवाद करने से बचना होगा. आनंद-प्रमोद से सम्बंधित वस्तुओं को खरीदने में खर्च अधिक होने की संभावना है. व्यावसायिक क्षेत्र में वातावरण अच्छा रहेगा. मानसिक रूप से भी आप आज स्वस्थ रह पाएंगे. फिर भी मध्याह्न के बाद शारीरिक और मानसिक स्थिति में अनुकूल परिवर्तन आएगा. आपके कार्य से उच्च अधिकारी भी संतुष्ट रहेंगे. धन प्राप्ति का आज अच्छा योग है. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.
कर्क राशि :- आपके लिए आज का दिन ठीक रहेगा, लेकिन आपको संभलकर चलना होगा. आज आपको अनैतिक कार्य और निषेधात्मक विचारों से दूर रहना पड़ेगा. वाणी पर संयम रखिएगा. परिवार में तकरार होने से शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता आपको सताएगी. मध्याह्न के बाद विदेश से समाचार प्राप्त होंगे. संतान के विषय में चिंता रहेगी. उच्च अधिकारियों का आपके साथ किया गया व्यवहार आपके मन को दु:ख देगा. फिर भी प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा.
सिंह राशि :- आज का दिन आपके लिए शुभ है. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज आप प्रसन्न और आनंदित रहेंगे. मित्रों तथा संबंधियों के साथ घूमने-फिरने की योजना बनाएंगे और आनंददायी प्रवास भी कर पाएंगे. सामाजिक रूप से सम्मान प्राप्त होगा. भागीदारों के साथ चर्चा सकारात्मक होगी. मध्याह्न के बाद आप मानसिक रूप से शिथिलता का अनुभव करेंगे. क्रोध की भावना अधिक रहेगी. पारिवारिक वाद-विवाद से बचने के लिए वाणी पर संयम बरतिएगा. अधिक खर्च हो जाने से आर्थिक कष्ट का अनुभव होगा. भीतरी शांति के लिए प्रभु भक्ति और आध्यात्मिकता सहायक होंगे.
कन्या राशि :- आपके लिए आज का दिन ठीक रहेगा. आज आपके स्वभाव में कुछ अधिक संवेदनशीलता रहेगी. कार्य सफलता से मानसिक रूप से आप प्रफुल्लित रहेंगे. यश और कीर्ति में भी वृद्धि होगी. मायके से अच्छे समाचार प्राप्त होंगे. शारीरिक और मानसिक रूप से आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी. आप के प्रत्येक कार्य में आज मनोबल की दृढ़ता और आत्मविश्वास छलकता दिखेगा. प्रवास और पर्यटन की संभावना अधिक है.
तुला राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. आज आप अपनी बौद्धिक शक्ति से लेखन कार्य और अन्य सृजनात्मक कार्य करने में आगे बढ़ेंगे. विचारों में आते शीघ्र परिवर्तन से मानसिक रूप से आप स्वस्थ नहीं रह पाएंगे. इसलिए संभवत: यात्रा को टाल दीजिएगा. आकस्मिक खर्च के योग हैं. मध्याह्न के बाद कार्य- सफलता मिलने से मानसिक रूप से आप प्रसन्न रहेंगे. आज यश और कीर्ति भी प्राप्त होगी. व्यावसायिक क्षेत्र में आज सहकर्मियों का अच्छा सहयोग प्राप्त करेंगे. परिवार का वातावरण आनंदपूर्ण रहेगा.
वृश्चिक राशि :- आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायी है. आज विद्यार्थियों के लिए दिन अनुकूल है. स्वभाव में से हठीलापन छोड़कर आगे बढ़ेंगे तो अनेक समस्याओं का निराकरण होता दिखेगा. नए वस्त्राभूषण तथा प्रसाधन के पीछे धन का खर्च अधिक होने की संभावना है. आर्थिक योजना बनाना सरल होगा. मध्याह्न के बाद वैचारिक स्थिरता नहीं रहेगी. नए कार्य का प्रारंभ करना आज आपके हित में नहीं रहेगा.
धनु राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य आज बना रहेगा. परिवारजनों के साथ प्रवास-पर्यटन का आयोजन बनेगा. छोटे प्रवास का योग है. मित्रों और स्वजनों के साथ समय का आनंदपूर्वक सदुपयोग हो जाएगा. मध्याह्न के बाद आप शारीरिक और मानसिक रूप से व्यग्रता का अनुभव करेंगे. सौंदर्य-प्रसाधन, घर की साज-सजावट और मनोरंजन के साधन को खरीद पाएंगे. स्थावर संपत्ति के दस्तावेज में हस्ताक्षर या मुहर लगाते समय सावधानी बरतिएगा.
मकर राशि :- आपके लिए आज का दिन ठीक नहीं रहेगा. आज आपको अधिक वाद-विवाद करने से बचना होगा, यही आपके हित में होगा. धार्मिक कार्यों और उपासना के पीछे धन का खर्च हो सकता है. परिवारजनों के साथ मनमुटाव न हो इसलिए वाणी को संयमित रखिएगा. मध्याह्न के बाद आपका मन प्रफुल्लता का अनुभव करेगा. शारीरिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे. भाग्य में वृद्धि के योग हैं. छोटे प्रवास या पर्यटन का भी योग हैं. प्रियजन के साथ मेल-मिलाप मन को आनंदित करेगा.
कुंभ राशि :- आज का दिन आपके लिए ठीक रहेगा. आज सांसारिक विषयों की बजाय आध्यात्मिक विषयों की तरफ आपका झुकाव अधिक रहेगा. नकारात्मक भावनाओं को महत्व न देकर मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का प्रयत्न कीजिएगा. शारीरिक प्रफुल्लता और मानसिक प्रसन्नता दिनभर बनी रहेगी. मध्याह्न के बाद आप धार्मिक कार्यों के प्रति आकर्षित रहेंगे. विद्यार्थियों को पढ़ने-लिखने में अनुकूलता रहेगी. गृहस्थ जीवन शांतिपूर्ण बना रहेगा. धन लाभ होने की संभावना भी है.
मीन राशि :- आपके लिए आज का दिन फलदायी है. आज आपको धन के लेन-देन, उगाही या निवेश करते समय सावधानी बरतना होगा. किसी के भी कार्य में विघ्न न डालिएगा. कोर्ट-कचहरी की बातों में संभलकर चलने की आवश्यकता है. वाणी और क्रोध पर संयम बरतिएगा. अकस्मात से संभलकर चलिएगा. मध्याह्न के बाद शारीरिक और मानसिक स्वाय्थ्य में सुधार होगा. विशेषकर धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों की ओर आपका मन लगा रहेगा. मित्रों की ओर से उपहार प्राप्त होंगे. पारिवारिक वातावरण में आनंद छाया रहेगा.