Madhya Pradesh

रतलाम: युवक की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चक्काजाम किया

रतलाम: युवक कीMurder , आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चक्काजाम किया

रतलाम, 19 सितंबर . जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर नामली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचेड़ में Monday की शाम 21 वर्षीय आबिद पुत्र सुलेमान मंसूरी की चाकू और तलवार मारकरMurder कर दी. इस घटना को लेकर गांव में काफी आक्रोश और तनाव उत्पन्न हो गया. काफी संख्या में Police बल तैनात किया गया है.

Police सूत्रों के अनुसार देर रात को छ: आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, जिनमें तीन नामजद है. आज Tuesday को दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को नामली थाने पर रखते हुए चक्काजाम किया. लोगों की मांग थी कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके मकान तोड़े जाए. चक्काजाम में महिलाएं भी शामिल थी. बता दे कि मृृतक आबिद का विवाह तीन माह पूर्व ही हुआ था. वह Monday की शाम को पत्नी के लिए लाड़ली बहना योजना का फार्म भरने एक आनलाईन सेंटर पर जा रहा था. तभी कुछ लोगों ने घेरकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. वह चिल्लाया भी लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.Murder की खबर मिलते ही भीड़ जमा हो गई तथा गांव की दुकानें बंद हो गई. अभी तक यह ज्ञात नहीं हो पाया है कि उसकीMurder क्यों और किन लोगों ने की. Police सीसीटीवी कैमरे चैक कर रही है.

  राजगढ़ः अज्ञात वाहन की टक्कर से 7 गौवंश मृत दो घायल, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

/ शरद जोशी/नेहा

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds