Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में सनातन संस्कृति के खिलाफ षडयंत्र रचा जा रहा है-हिमंता बिस्वा सरमा

hemant

Raipur, 19 सितंबर .Chhattisgarh में भाजपा ने Tuesday को सूरजपुर जिले में भाजपा ने परिवर्तन यात्रा निकाली. जिसमें असम के Chief Minister हिमंता बिस्वा सरमा भी शामिल हुए. उन्होंने सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा अंतर्गत भैयाथान में परिवर्तन यात्रा की आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी अगर राम लला के दर्शन करने Ayodhya जाते हैं तो हम मान लेंगे कि वह हिंदू है. हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सनातन संस्कृति के खिलाफ षडयंत्र रचा जा रहा है.उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में दोबारा कमल खिलेगा, यहां भाजपा की सरकार बनेगी.

असम के Chief Minister ने कहा कि इंडिया गठबंधन के एक Chief Minister के बेटे Tamil Nadu में सनातन धर्म की तुलना बीमारियों से करते हैं तो कांग्रेस के एक अन्य Chief Minister हिंदू धर्म को गंभीर बीमारी बताते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे कहते हैं कि हिंदू धर्म को दुनिया से खत्म हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म 5 हजार साल पहले से भारत में है. जब तक चांद और सूरज रहेगा, तब तक हिंदू धर्म रहेगा.

  रायगढ़ : सिख समाज ने की मलकीत सिंह हत्या की घोर निन्दा, मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमारे धर्म का सर्वनाश करने के लिए पूरे देश में षडयंत्र किया. बांग्लादेशियों के लिए देश की सीमाएं खोल दी गईं.असम में लाखों बांग्लादेशी बसे हुए हैं.छत्तीसगढ़ में रोहिंग्या आने शुरू हुए हैं. एक बार जब रोहिंग्या आते हैं, तो फिर थमते नहीं हैं, बल्कि भरते जाते हैं.भूपेश बघेल जब से Chhattisgarh के सीएम बने हैं, यहां रोहिंग्या का आना एक बड़ी समस्या बन चुका है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन देश में हिंदू विरोधी माहौल बनाने की साजिश रच रहा है.

सरमा ने कहा कि Chief Minister भूपेश बघेल बोलते हैं कि वे गौ माता की पूजा करते हैं. वे बोलें कि हम हिंदू हैं और हिंदुओं के लिए समर्पित हैं. कांग्रेसी बाबर की राजनीति करते हैं. वे रामलला के दर्शन करने नहीं जाएंगे. हमें रामराज्य बनाना है. यही भाजपा और कांग्रेस के बीच का अंतर है.उन्होंने Chhattisgarh में चल रही सरकार की योजनाओं पर तंज कसते हुए कहा कि Chhattisgarh में जो धान खरीदा जाता है, उसमें 2100 रुपये केंद्र की ओर से समर्थन मूल्य दिया जाता है, लेकिन सरकार लोगों को गुमराह कर 600 देकर वाहवाही बटोर लेती है. जबकि प्रदेश सरकार को इस योजना को भागीदारी की योजना बतानी चाहिए थी.लेकिन सरकार ऐसा नहीं करती है.

  रायपुर : मुख्यमंत्री बघेल राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल हुए

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जहां भी चुनाव होते हैं, कांग्रेस भूपेश बघेल को भेजती है. भूपेश बघेल असम के चुनाव में वहां एक माह रहे, Himachal Pradeshमें भी रहे. सरमा ने कहा कि कांग्रेस के साथियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ से पैसा लाना होता है, इसलिए भूपेश बघेल को भेजा है.

परिवर्तन यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से असम के Chief Minister का स्वागत किया.उद्बोधन के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि स्टेट में गवर्मेंट होने का फायदा राजनीति में मिलता है.चुनाव के डेट आने के बाद हर तरफ भाजपा ही भाजपा दिखाई देगा.उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर कोई हिंदुत्व के बारे में बोलता है तो कांग्रेस उसे फ्रीडम ऑफ स्पीच करार दे देती है. हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं. हमारा मानना है कि किसी भी धर्म के बारे में टिप्पणी करना गलत है.कांग्रेस को अपनी पार्टी और गठबंधन के नेताओं से कहना चाहिए कि यह जो बयानबाजी हो रही है उसे बंद करें.आमसभा को नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व Member of parliament रामविचार नेताम भाजपा की प्रत्याशी लक्ष्मी राजवाड़े ने भी संबोधित किया.

  राज्यस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 25 से 27 सितम्बर तक

/केशव शर्मा

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds