
New Delhi, 12 सितंबर . द्वारका सेक्टर 23 थाना इलाके में 2010 में हुई सेंधमारी के एक मामले में 11 साल से फरार चल रहे संजय मिश्रा नामक एक बदमाश को द्वारका साउथ थाना Police टीम ने गिरफ्तार किया है. वह उप्र के गोरखपुर का रहने वाला है. द्वारका सेक्टर 23 थाने की Police को इसकी तलाश थी. द्वारका कोर्ट ने 2012 में इसे भगोड़ा भी घोषित कर दिया था.
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया की एसीपी मदनलाल मीणा की देखरेख में द्वारका साउथ थाना के एसएचओ आशीष कुमार दूबे की टीम ऐसे भगोड़ों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत इसके बारे में पता लगाने का काम कर रही थी. Police टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और मैनुअल इन्फॉर्मेशन के आधार पर पता लगाना शुरू किया. इसी बीच Police टीम को सूचना मिली कि आरोपित दिल्ली के इंटरस्टेट बस टर्मिनल, आनंद विहार आने वाला है. Police टीम ने वहां पर ट्रैप लगाया और जैसे ही यह वहां पर पहुंचा, उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में इसने Police टीम को यही बताया कि बेल मिलने के बाद वह फरार हो गया था, क्योंकि उसे यह लग रहा था कि इस मामले में उसे कोर्ट द्वारा सजा होगी.
Police से बचने के लिए वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. किसी भी एक जगह पर ज्यादा दिन तक नहीं रुकता था.
/ अश्वनी
