अबुजा . नाइजीरिया से एक गर्भवती महिला की अनोखी डिलीवरी इन दिनों सोशल मीडिया (Media) पर सुर्खियों में है. महिला की डिलीवरी के बाद जहां डाक्टर हैरान रह गए, वहीं दुनिया भी हैरान है. मीडिया (Media) रिपोर्ट के अनुसार नाइजीरिया की एक महिला ने तीन साल प्रेग्नेंट रहने के बाद एक बकरे को जन्म दिया है.
यह घटना सामने आने के बाद लोग हैरान हैं. उनको भरोसा नहीं हो रहा है कि ऐसा भी हो सकता है. हालांकि इस घटना को पूरी तरह से सच बताया गया है. चौंकाने वाली बात यह भी है कि नाइजीरिया में ऐसी अनोखी यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार महिलाओं की प्रेग्नेंसी को लेकर तरह तरह की चौंकाने वाली खबरें सामने आ चुकी हैं. साल 2012 में एक नाइजीरियन महिला ने एक घोड़े जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया था.
सोशल मीडिया (Media) पर साइमन चूकबू नाम के एक शख्स ने महिला द्वारा बकरा पैदा करने की खबर को सोशल मीडिया (Media) पर पोस्ट किया था. अपने पोस्ट में उन्होंने कुछ फोटो शेयर किए और लिखा कि यह महिला पिछले तीन साल से प्रेग्नेंट थी. महिला ने हाल ही में एक बकरे को जन्म दिया. इस घटना के बारे में जानकर सभी लोग चौंक गए. नाइजीरिया में यह खबर फैलने पर लोग उस स्थान पर बकरे को देखने पहुंच गए.