Jharkhand

पेट दर्द से तड़पती मिली महिला, एमआरएमसीएच में तत्काल इलाज नहीं होने पर तोड़ा दम

 एमआरएमसीएच में मृत पड़ी महिला

पलामू, 19 सितंबर . मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के शिवाला घाट के पास मैरिन ड्राइव से Tuesday को एक महिला पेट दर्द से तड़पती मिली. सूचना मिलने के बाद टीओपी वन के जवान अतुल कुमार ने महिला को उठाकर इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया, लेकिन जहरीला पदार्थ पेट से निकालने वाली पाइप समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण महिला की मौत हो गयी. महिला की पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन चर्चा है कि वह चैनपुर थाना क्षेत्र के बुढीवीर इलाके में यादव टोला की रहने वाली है. उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

  रांची के बुढ़मू में अवैध बालू खनन का अंजाम, हाइवे फूंका

अतुल ने बताया कि शिवाला घाट मंदिर के पास मैरिन ड्राइव इलाके में एक महिला के पेट दर्द से तड़पते पाए जाने की जानकारी मिली. सूचना पर मौके पर पहुंचे और टेम्पो की मदद से उसे इलाज के लिए एमआरएमसीएच में लेकर पहुंचे. यहां इलाज शुरू किया गया, लेकिन पेट के अंदर डालकर जहरीला पदार्थ निकालने वाली पाइप नहीं मिलने के कारण बेहतर इलाज नहीं हो पाया. कर्मी तत्काल पाइप जुटा नहीं पाए. कर्मियों ने बताया कि स्टोर रूम में पाइप उपलब्ध नहीं है. ऐसे में आधे घंटे तक दर्द से तड़पती रही महिला ने दम तोड़ दिया. मैरिन ड्राइव से अस्पताल लाने के दौरान महिला ने जानकारी दी थी कि उसने चूहे मारने की दवा खा ली है, जिससे उसका पेटदर्द कर रहा है.

  मंत्री सत्यानंद भोक्ता के कार्यक्रम में टूटा मंच, बाल बाल बचे

इधर, एमआरएमसीएच के अधीक्षक डा. आरके रंजन ने जानकारी दी कि अस्पताल में राइलेस टयूब पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है. मेडिकल कॉलेज के सुपरीटेंडेट डा. डीके सिंह ने बताया कि स्टोर रूम में राइलेस टयूब खत्म हो गया होगा. इस कारण तत्काल उपलब्ध नहीं हुआ. इस मामले को देखा जा रहा है.

  रतन हाइट्स की एक और बाउंड्री धंसी, पानी का लेवल बढ़ने से 12 मंजिला इमारत खतरे में

/ दिलीप

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds