Haryana

सिरसा: हरियाणा में 49 लाख परिवारों के पास आआपा पहुंचेगी

आआपा सिरसा Lok Sabha सचिव पत्रकारों से रू-ब-रूहोते हुए

सिरसा,18 सितम्बर . आआपा के संयोजक व दिल्ली के Chief Minister व Punjab के Chief Minister भगवंत मान ने 4000 से ज्यादा पदाधिकारियों का भिवानी में शपथ ग्रहण समारोह कराया और उनको संगठन की महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने उसी दिन ये ऐलान किया था कि आने वाले समय में हम Haryana में एक नया कार्यक्रम शुरु करेंगे. उसी के तहत Haryana में परिवार जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई है.

अभियान के तहत पूरे Haryana में 49 लाख परिवारों के पास आआपा पहुंचेगी. लोगों के समर्थन के लिए पार्टी की तरफ सेे एक नंबर भी जारी किया गया है. यह जानकारी आआपा सिरसा Lok Sabha सचिव विरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष हैप्पी रानियां व जिला सचिव श्याम मेहता ने निजी संस्थान पर पत्रकारों से रू-ब-रूहोते हुए दी.

  सोनीपत: ट्रक ने बुग्गी को टक्कर मारी, महिला व बच्चे की मौत

जिला कार्यालय प्रभारी हंसराज सामा, Lok Sabha संयुक्त सचिव प्रदीप सचदेवा, जिला Media प्रभारी अनिल चंदेल,सतीश लाल, रिछपाल सिंह उनके साथ रहे. आप नेताओं ने कहा कि आआपा लोगों के घर जाकर उनके मुद्दे सुनने का काम करेगी और दिल्ली व Punjab की नीतियों को प्रत्येक गांव में लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. इसके अलावा पूर्व की सरकारों की पोल खोलने का काम किया जाएगा. क्योंकि हर बूथ पर 10-10 और हर गांव में 21 सदसीय कमेटी भी बनाई जाएगी. उसके बाद आआपा की ढाई लाख की सेना तैयार हो जाएगी.

  ओटू हैड पर बने गेटों की मरम्मत करवाए जिला प्रशासन:औलख

आआपा केवल राजनीतिक पार्टी नहीं है, आआपा इज ए मूवमेंट है. ये मूवमेंट, इट्स मूवमेंट फॉर द पीपल्स, बाय द पीपल्स है. आज यदि लोगों के साथ जुडऩा है तो उनके घरों तक जाना बहुत जरुरी है. जब से संगठन बनने लगा है परिवार जोड़ो अभियान आआपा का दूसरा कैंपेन है. उन्होंने कहा कि आआपा के चार हजार पदाधिकारियों के अलावा हजारों कार्यकर्ता ऐसे हैं, जो बिना पद के भी कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस अभियान के बाद हर गांव में 21 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी. कमेटी के अंदर 36 बिरादरी का ध्यान रखा जाएगा और कम से कम दो महिलाएं व तीन युवा को शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को देख लिया. अब 2024 में प्रदेश की जनता ने आआपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है.

  यमुनानगर: नशे ने हरियाणा के युवाओं को बर्बाद किया:आआपा

/रमेश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds