

यमुनानगर, 19 सितंबर . Haryana में आम आदमी पार्टी ही एकमात्र लोगों की आवाज उठा रही है, प्रदेश में चल रहे हर मुद्दे की पुरजोर तरीके से लड़ाई लड़ रही है और पूरे प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही है.
उक्त शब्द आआपा Haryana के प्रदेश सह सचिव युवा रघुबीर सिंह छिन्दा ने परिवार जोड़ो अभियान के तहत Tuesday को एक कार्यक्रम में कहे. उन्होंने यह भी बताया की आम आदमी पार्टी Haryana प्रदेश के 49 लाख परिवारों से परिवार जोड़ो अभियान के तहत सीधा जुड़ेगी और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी की नीतियों के बारे में लोगों को बताएगी.
उन्होंने कहा कि इस परिवार जोड़ो अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को दिल्ली और Punjab के अंदर जिस तरह से सरकार काम कर रही है उससे भी लोगों को अवगत कराना है. जिससे कि जो सुविधा इन प्रदेशों के अंदर लोगों को मिल रही हैं Haryana प्रदेश के अंदर सरकार बनने पर Haryana के लोगों को भी मिले.
उन्होंने कहा कि Haryana के अंदर कोई भी राजनीतिक दल लोगों को मुद्दों को लेकर सड़कों पर नहीं उतरा. सिर्फ एक आआपा का कार्यकर्ता ही सत्ता पक्ष के खिलाफ उनके अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहा है और बहुत जल्द पूरे प्रदेश में परिवार जोड़ो अभियान के तहत लोग आआपा को अपना पूर्ण समर्थन देंगे.
/अवतार
