Uttar Pradesh

लूट के इरादे से हुई थी अभिषेक की हत्या, दो गिरफ्तार

लूट के इरादे से हुई थी अभिषेक कीMurder , दो गिरफ्तार

बदायूं, 18 सितम्बर . लूट के इरादे से चाकू से गोदकर की गई युवक कीMurder का दातागंज कोतवाली Police ने Monday को खुलासा कर दिया है. दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से आलाकत्ल और दो मोबाइल बरामद किया है.

मामले में एसपी सिटी एके श्रीवास्तव ने बताया कि 30 अगस्त की रात को दातागंज कोतवाली के बिहारीपुर मोड़ के पास से दातागंज के रहने वाले अभिषेक हजरतपुर से दुकान बंद घर लौट रहा था. इसी दौरान बिहारीपुर मोड़ के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने अभिषेक को चाकू से गोदकर भाग निकले. इसके बाद गम्भीर हालत में Police ने अभिषेक को अस्पताल ले जा रही थी, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. परिवार ने प्रेम प्रंसग के चलते अभिषेक कीMurder की आशंका जताई थी, लेकिन Police की जांच में प्रेम प्रंसग की वजह सेMurder नहीं निकली. Police की तफ्तीश में निकल कर आया युवक अभिषेक कीMurder लूट के इरादे से की गई थी. Police ने सर्विलांस की मदद से अभियुक्त वसीम व ओमेंद्र को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी जिशना फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

  आस्कर अवार्ड प्राप्त पिंकी के चेहरे पर छाई खुशी, अब खाली नहीं होगा घर

एसपी सिटी ने बताया कि अभिषेक के मोबाइल की सिम कार्ड डिएक्टिवेट होने पर Police को हिंट मिला था. जिसके बाद Police ने अपनी कार्यवाही शुरू की तो वसीम ओमेंद्र और जिशना का नाम सामने आया है. इसके बाद Police ने ओमेंद्र व वसीम को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तों के पास से युवक का लूटा गया बैग व अन्य सामान भी बरामद हुआ है.

  प्रदेश के पर्यटन स्थलों के आसपास हुई साफ-सफाई : जयवीर सिंह

/पदुम नारायण

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds