Bihar

नए आदेश के अनुसार स्कूलों में कार्य किए जाने को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए गए

बैठक के दौरान तस्वीर

पूर्णिया, 15 सितंबर . स्थानीय जिला स्कूल के प्रशाल में जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक द्वारा जिले के सभी माध्यमिक एवम उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक की बैठक आयोजित की गई . इस बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर सबों को जानकारी दी गई एवम अद्यतन रिपोर्ट भी विद्यालय प्रधान द्वारा लिया गया .

बैठक में कार्यालय सहायक, एसएसए नौशाद आलम द्वारा मुख्य रूप से इन बिंदुओं पर चर्चा की गई :-

  पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई

1. विज्ञान गोष्ठी में चयनित छात्रों की सूची

2. विद्यालय स्तर पर आयोजित कला उत्सव में चयनित student छात्राओं की सूची विहित प्रपत्र में

3. विद्यालय स्तर पर आयोजित रोल प्ले और चित्रांकन से संबंधित प्रतिवेदन

4. वीरगाथा के तहत चयनित छात्रों की वर्गवार सूची

5. यूथ और इको क्लब तथा विज्ञान और गणित क्लब के गठन एवं संचालन से संबंधित प्रतिवेदन

6. उन्नयन स्मार्ट क्लास के संचालन से संबंधित प्रतिवेदन

  पुराने पेंशन की मांग को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में कर्मचारी संघ करेगा धरना-प्रदर्शन

7. साप्ताहिक एवम् मासिक मूल्यांकन पर चर्चा

8. नामांकन रद्द करने से संबंधित चर्चा

9. सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयो में VC की व्यवस्था की अध्धतन स्तिथि

10. विभाग से निर्गत की गई राशि 25000, 5000 तथा 4000 ( यूथ क्लब,इको क्लब,साइंस क्लब, मैथ क्लब प्रवेशो उत्सव आदि) के व्यय से संबंधित अद्यतन स्तिथि.

11. वर्ग 11वीं में नामांकन एवं उपस्थिति

12. विद्यालय में किसी भी हाल में 50% से अधिक उपस्थिति अनिवार्य

  कुश्ती प्रतियोगिता में लगातार दसवीं बार नेशनल कोच बने हरेंद्र सिंह मेजर

13. एजेंसी द्वारा विद्यालय की साफ सफाई नियमित रूप से

14. विद्यालय में कबाड़ नहीं होना चाहिए

15. एजेंसी द्वारा अतिथि शिक्षकों की बहाली

16. अन्यान्य

बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन शशि शेखर, एडीपीसी सतीश कुमार, एपीओ राम भजन राम, Media प्रभारी अरविंद कुमार,सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मौजूद थे .

/नंदकिशोर/चंदा

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds