रायपुर (Raipur) (Raipur) . नगर निगम के जोन क्रमांक 3 में कर्मचारियों के वेतन घोटाला करने का मामला सामने आया है. कर्मचाचरियों के वेतन में होराफेरी करने के आरोपी गंगा सिन्हा और नेहा परवीन सहित 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है. पिछले कुछ दिनों निगम के जोन क्रमांक 3 में 75 लाख रुपए के घोटाले का खुलासा हुआ था. आरोपी पिछले पांच साल से वेतन का पैसा अपने परिजनों के खाते में ट्रांसफर कर रहे थे. रायपुर (Raipur) (Raipur) नगर निगम के जोन 3 में पदस्थ ग्रेड तीन कर्मचारी और नेहा परवीन पर आरोप है कि उन्होंने परिजनों के खाते में निगम के पौन करोड़ रुपए से ज्यादा रकम ट्रांसफर कर दी.
इस घोटाले की शिकायत के बाद जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि गंगा की पत्नी देवकुमारी सिन्हा, बेटे शुभम सिन्हा और साले अशोक सिन्हा के अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर नेहा परवीन की मां और दो बहनों के खातों में 75 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. पिछले पांच साल से गंगा सिन्हा कंप्यूटर आपरेटर नेहा परवीन के साथ मिलकर अतिरिक्त लोगों के नाम पर वेतन निकाल रहा था और उसने इस दौरान लगभग पौन करोड़ रुपए सभी खातों में ट्रांसफर कर दिए हैं. शिकायत मिलने के बाद पुलिस (Police) आरोपियों की तलाश कर रही है.