Maharashtra

एयर होस्टेस हत्या मामले में आरोपित ने लाॅकअप में की आत्महत्या

फाइल फोटो

Mumbai , 8 सितंबर . अंधेरी के पवई इलाके में एयर होस्टेस कीMurder के मामले में गिरफ्तार आरोपित विक्रम अटवाल ने Friday सुबह Police लाॅकअप में आत्महत्या कर ली. Police ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल में भेज दिया है. वरिष्ठ Police अधिकारी इस आत्महत्या मामले की छानबीन कर रहे हैं.

  ओशिवारा में हीरा-पन्ना मॉल में आग लगने से फायर ब्रिगेड के तीन जवान घायल

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले एयर होस्टेस रूपल ओगारे कीMurder उनके अंधेरी स्थित आवास पर कर दी गई थी. इसके बाद पवई Police ने इसMurder मामले की छानबीन शुरु की थी. जांच के दौरान पवई Police ने इस मामले में विक्रम अटवाल को गिरफ्तार किया था और उससे पूछताछ कर रही थी. Friday सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे आरोपित ने Police लॉकअप में ही अपनी पैंट का फंदा अपने गले में डालकर आत्महत्या की. Police मामले की छानबीन कर रही है.

  भिवंडी में तेल टैंकर में आग लगने से हाईवे जाम, कोई हताहत नहीं

/

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds