उदयपुर (Udaipur). शहर के प्रतापनगर थानांतर्गत गत दिनों एक घर में घुस कर मां-बेटे से मारपीट करने और युवती से विवाह के लिए जबरन दबाव बनाने के मामले में गिर तार आरोपियों को अदालत ने बुधवार (Wednesday) को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. पुलिस (Police) के अनुसार पीडि़तों की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी अलीपुरा निवासी मोइनुद्दीन शेख पुत्र नसरुद्दीन और उसके सहयोगी सराड़ा हाल अलीपुरा निवासी मोह मद साकीद पुत्र मोह मद शकील को प्रतापनगर थाना पुलिस (Police) ने बुधवार (Wednesday) को अदालत में पेश किया था. अदालत ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए.
Rajasthan news