उदयपुर (Udaipur). शहर के हिरणमगरी थाना पुलिस (Police) ने फरवरी माह में एक महिला के गले से सोने की चैन लूटने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे चैन बरामद की है.
आईपीएस प्रशिक्षु प्रशांत किरण ने बताया कि 8 फरवरी को नारायण सिंह पुत्र रतनलाल निवासी 15 ए कंचन विहार सेक्टर 4 ने मामला दर्ज करवाय कि उसकी माताजी घर के अहाते में कुर्सी लगाकर बैठी थी. तभी एक अज्ञात व्यक्ति स्कूटर लेकर घर के बाहर आया और उसकी माताजी को कागज देने के बहाने बुलाया. उसकी माताजी ने कागज लेने से मना किया तो वह व्यक्ति फाटक खोलकर जबरन घर में घुस गया और झपट्टा मार कर माताजी के गले में पहनी हुई दो तोला वजनी चैन को छिन कर भाग गया. इस पर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर थानाधिकारी रामसुमेर मीणा, एएसआई भैरूसिंह, कांस्टेबल रामजीलाल, किरण कुमार, मुकेश कुमार, लोकेश रायकवाल की टीम जांच कर रही रही थी कि इसी दौरान अजमेर (Ajmer) पुलिस (Police) ने एक आरोपी को पकड़ा, जिसने पूछताछ में इस वारदात को भी करना बताया.
जिस पर पुलिस (Police) टीम ने अजमेर (Ajmer) केन्द्रिय कारागृह से इस आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से करीब 2 तोला सोने जैसी पीली धातु की एक चेन बरामद की. पुलिस (Police) के अनुसार आरोपी अव्वल दर्जे का बदमाश होकर चेन लूट की घटना करने का आदी है. आरोपी ने उदयपुर (Udaipur), अजमेर (Ajmer) , कोटा (kota) एवं गुजरात (Gujarat) में वारदात करना बताया है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में 10 प्रकरण दर्ज है. पुलिस (Police) आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे ओर भी वारदातें खुलने की संभावना है.