
New Delhi, 19 सितंबर . शाहदरा जिला के जगतपुरी इलाके में एक व्यक्ति ने रिश्ते को शर्मसार करते हुए अपने दो सौतेले बेटों के साथ गंदी हरकत की. आरोपित काफी समय से डरा-धमकाकर दोनों के साथ वारदात को अंजाम दे रहा था. लड़कों की मां को पता चला तो उसने अपने ही पति के खिलाफ Police से शिकायत कर दी. छानबीन के बाद Police ने मामला दर्ज कर 46 वर्षीय आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
इसी तरह के आरोप पिछले साल छोटे बेटे ने लगाए थे. तब भी Police ने कुकर्म और पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया था. आरोपित उस मामले में फिलहाल जमानत पर बाहर आया हुआ है. अब आरोपित ने दोबारा इसी तरह की गंदी हरकत अपने दोनों बेटों के साथ की है. Police ने छानबीन के बाद कुकर्म और पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
Police दोनों नाबालिगों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा बाकी परिजनों से भी पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रही है. Police के मुताबिक दोनों नाबालिगों की उम्र 13 और 14 साल है. दोनों ही लड़के महिला के पहले पति से हैं और महिला के साथ जगतपुरी इलाके में रहते हैं. कई साल पहले महिला ने आरोपित से दूसरी शादी की थी.
आरोपित महिला के बच्चों को पसंद नहीं करता था. पिछले साल आरोपित ने छोटे बेटे के साथ गंदी हरकत की थी. जमानत पर बाहर आने के बाद वह दोबारा परिवार के साथ रहने लगा. इस बीच उसने अबकी बार दोनों नाबालिगों के साथ गंदी हरकत की. वारदात के बाद आरोपित ने किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी लेकिन लड़कों ने अपनी मां को सारी बात बता दी. इसके बाद मामले की सूचना Police को दी गई.
/ अश्वनी/जितेन्द्र
