Udaipur. पाटिया थाना क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ करने के मामले में Police ने आरोपी को गिरफ्तारकिया.
Police ने बताया कि परिवादिया ने 30 जुलाई को रिपोर्ट पेश की कि 19 जुलाई को वह घर पर अकेली थी. रात्रि में पंकज पुत्र भूरा निवासी खड़काया उसे घर से दूर ले गया व दुष्कर्म करने की कोशिश की. इस मामले में पंकज असारी को गिरफ्तारकिया गया. आरोपी पहाड़ा थाना क्षेत्र में चार साल पहले दर्ज हमले के मामले में स्थाई वारंटी भी है.
