उदयपुर (Udaipur). नगर पालिका आमचुनाव 2021 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले की सलुंबर, भीण्डर व फतहनगर नगरपालिकाओं में चुनाव होने है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बुनकर ने एक आदेश जारी कर आयोग द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन चुनावों में नियुक्त मतदान दलों के कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए सुखाडिया रंगमंच नगर निगम सभागार मय माइक, पीपीटी आदि सुविधाओं सहित अधिग्रहित किया है. प्रशिक्षण स्थल पर 21 जनवरी को पीठासीन अधिकारी, 22 जनवरी को प्रथम मतदान अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण होगा. इसमें प्रतिदिन अधिकतम 200 प्रशिक्षणार्थी का प्रातः 9.30 बजे से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.
Please share this news