जबलपुर, 19 जनवरी . डस्टबिन न रखने वाले दुकानदारों के विरूद्ध नगर निगम के दल क्रमांक 1 के प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जैन एवं उनकी टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई. कार्रवाई के संबंध में जैन ने बताया कि जबलपुर (Jabalpur)क्लब से सिविक सेंटर चौपाटी तक सड़क के दोनों ओर लगभग 100 दुकानदारों को डस्टबिन रखने की हिदायत दी और प्रतिष्ठानों के अंदर एवं बाहर उत्तम साफ सफाई रखने के निर्देश दिये.
उन्होंने बताया कि जिन दुकानों में दुकानों के बाहर डस्टबिन निरीक्षण के दौरान रखे नहीं पाये जाते हैं तो ऐसी स्थिति में अब दुकान संचालकों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने आज निरीक्षण के दौरान सभी दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर डस्टबिन रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.
जैन ने बताया कि जिन दुकानों के बाहर गंदगी पाई गयी और डस्टबिन नही पाया गया, उनके यहाँ चालान की कार्यवाही की गयी. कार्यवाही के दौरान प्रâेंड जूस कार्नर के यहाँ गंदगी पाये जाने पर 1 हजार रूपये का स्पॉट फाइन, गोविंदास पि़ज्ज़ा फ़ास्ट पूâड सेंटर के यहाँ कचरा पाये जाने पर 2 हजार रूपये का स्पॉट फाइन किया गया एवं मुकेश ग्लास हाउस की दुकान के बाहर कांच के टुकड़े पाये जाने पर 2 हजार रूपये का स्पॉट फाइन किया आज की कार्यवाही के दौरान कुल 3 चालान किये गए और 5 हजार रूपये का स्पॉट फाइन किया गया.