
साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी फिल्म ‘खुशी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में सामंथा के साथ अभिनेता विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी की है. इसी बीच सामंथा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि सामंथा जल्द ही राजनीति में कदम रखेंगी.
Media रिपोर्ट के अनुसार, सामंथा ने हमेशा किसानों का समर्थन किया है. पहले भी वह अक्सर तेलंगाना के लोगों और किसानों का समर्थन करती नजर आई थीं. इतना ही नहीं, वह तेलंगाना के हथकरघा परिधानों की ब्रांड एंबेसडर हैं. सामंथा ‘भारत राष्ट्र समिति’ (बीआरएस) में शामिल हो सकती हैं. हालांकि, सामंथा या पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
सामंथा ने कुछ दिन पहले एक पोस्ट शेयर कर घोषणा की थी कि वह बीमारी के कारण एक साल की छुट्टी ले रही हैं. सामंथा मायोसिटिस नाम की ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रही हैं. इसका खुलासा उन्होंने 2022 में किया था. फिलहाल सामंथा सिर्फ अपनी सेहत पर ध्यान दे रही हैं.
सामंथा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘शकुंतलम’ रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी कमाई नहीं कर पाई जितनी होनी चाहिए थी. अब फिल्म ‘खुशी’ के बाद वह जल्द ही फिल्म ‘सिटाडेल इंडिया’ में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ”खुशी” की सफलता के बाद सामंथा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है.
हिन्दुस्थान सामाचार/ लोकेश चंद्रा
