Bihar

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-चतुर्थ अनिल कुमार राम ने पदभार संभाला

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-चतुर्थ अनिल कुमार राम

कटिहार, 19 सितंबर . कटिहार व्यवहार न्यायालय अंतर्गत पूर्व डीएलएसए सचिव एडीजे अनिल कुमार राम ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-चतुर्थ के रूप के Tuesday को अपना पदभार ग्रहण किया है. यह कोर्ट पूर्व में महीनो से खाली था जिसके अतरिक्त प्रभार में एडीजे तृतीय थे. कटिहार व्यवहार न्यायालय अन्तर्गत सब जज तृतीय अखिलेश पांडे ने नए डीएलएसए सचिव के रूप में योगदान दिया है.

  अगलगी से बचाव को लेकर एलईडी वाहन को किया गया रवाना

एडीजे अनिल कुमार राम ने Patna उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में पद संभाला है. इस संदर्भ में एडीजे राम ने बताया कि न्यायालय में लंबित मुकदमों का त्वरित निष्पादन उनकी प्राथमिकता होगी. उनके पदभार ग्रहण करने पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा, सचिव रमेश कुमार जैसवाल, पीपी शंभू प्रसाद, सरोज झा, मुनेश्वर प्रसाद यादव, अविनाश कुमार, राजेंद्र मिश्रा, पवन दुबे, वासुदेव लस्कर, मीना शर्मा, शंकर सिंह, संजय सिंह, यशस्वी अग्रवाल, राज कुमार वर्मा, शशि कुमार मिश्रा आदि अधिवक्ताओं ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है.

  मोक्ष एवं ज्ञान की भूमि गया में पितृपक्ष मेले का विधिवत शुभारंभ,4 हजार से अधिक जवान सुरक्षा में

उल्लेखनीय है की एडीजे अनिल कुमार राम शुरू से ही काफी लोकप्रिय और अनुभवी जज के रूप में जाने जाते है. जिनके कार्यकाल में डीएलएसए कार्यालय का न सिर्फ कायाकल्प हुआ है, बल्कि उनके नेतृत्व में कई राष्ट्रीय लोक अदालत का भी सफलतापूर्वक आयोजन हुआ है और उनके कुशल नेतृत्व में वादों के निस्पादन में शुरू से ही कटिहार अव्वल स्थान पर रहा है.

  राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने किया चार स्कूलों का निरीक्षण

/विनोद/गोविन्द

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds