भोपाल (Bhopal) . आदिनाथ श्वेताम्बर जैन मन्दिर तुलसी नगर में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण हुआ श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ जिनालय के शिखरों पर धर्म ध्वजा फहरायी प्रातः स्नात्रपूजन और 24 तीर्थंकर भगवन्तों की अनन्त गुणों की वंदना के साथ दादा गुरुदेव की पूजन-अर्चन हुई लहर लहर लहराया झण्डा केसरिया… आदि प्रभु की जयजयकार बारम्बार जयजयकार आदि भजनों के साथ महिलाओं ने मस्तक पर धर्म ध्वजा रखते हुए मंगल गीत गाये और भक्ति की मंदिर समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र कोठारी ने बताया कि 41वें ध्वजारोहण कार्यक्रम के अवसर पर जिनालय को भव्य और आकर्षक ढंग से सजाया गया. जिनालय में विराजमान भगवान आदिनाथ भगवान शांतिनाथ और भगवान महावीर स्वामी व दादा गुरुदेव की प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार किया गया श्रद्धालुओं ने विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ ध्वज वंदना की धार्मिक अनुष्ठान विधि कारक जितेन्द्र जी के निर्देशन में हुए श्रद्धालुओं ने मंगल आरती करते हुए कार्यक्रम का समापन किया समाज के विशिष्ट ओमप्रकाश सखलेचा मंत्री मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) शासन ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान और आयोजन सामाजिक एकता के साथ-साथ प्रदेश और देश के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाहन करने की सीख देते हैं धार्मिक आयोजन परिणामों को सरल और निर्माण बनाते हैं.
कोठारी ने बताया लगभग 50 वर्ष पूर्व परम पूज्य अमित गुणा जी म.सा. की प्रेरणा से जिनालय का निर्माण हुआ जिनालय पूर्णतः सफेद मार्बल का है इस अवसर पर विशेष रूप से आदिनाथ जैन श्वेताम्बर संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र कोठारी आर के पारख शांतिलाल बाफना पी सी जैन साहेनलाल वोहरा डाॅ अशोक बाठिया डाॅ रजनीश बर्डिया धर्मेश जैन रजनीश सेठिया सहित आदिनाथ महिला मण्डल जैन युवा मण्डल जैन युवा संयोजन के सदस्य मौजूद थे.