(नई दिल्ली (New Delhi)). भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एएनए इंस्परेशन गोल्फ टूर्नामेंट के कट में जगह बनायी है. अदिति ने दूसरे दौर में पांच होल के अंदर तीन बर्डी बनाकर दूसरे दौर में पार स्कोर बनाया और वह 36 होल के बाद संयुक्त 59वें स्थान पर बनी हुई हैं.
महिला यूरोपीय टूर की तीन बार की विजेता अदिति ने यहां दूसरी बार कट में जगह बनायी है. इससे पहले वह साल 2017 में कट में पहुंची थी और तब संयुक्त 42वें स्थान पर रहीं थीं. वहीं पहले दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेलने वाली अदिति ने तीसरे, पांचवें और नौवें होल में बोगी की और एक समय वह चार ओवर पर थी जबकि कट एक ओवर में जाना तय था. अदिति ने इसके बाद 13वें, 16वें और 17वें होल में बर्डी बनायी और अंत में एक ओवर पर पहुंच गई.