
Mumbai ,28 अगस्त Thane शहर में एनसीपी के दोंनो गुटों में लगता है कि शीर्ष नेताओं के पुतले फुकने में परस्पर जैसे होड़ ही लगी हुई है . हालांकि कुछ लोग इसे नूरा कुश्ती की भी संज्ञा दे रहे है . राज्य के बीड में आयोजित अजित पवार एनसीपी की बैठक में शरद पवार के विरुद्ध छगन भुजबल के द्वारा यह टिपण्णी करने पर कि साहेब यानी शरद पवार अब की किस किस से माफ़ी मांगेगे . एनसीपी अजित गट के नेता छगन भुजबल ने एनसीपी के सुप्रीमो शरद पवार के उस कथन पर जिसमें कहा गया था कि मुझसे गलती हुई है इसके लिए मैं अब माफ़ी मांगता हूँ . एनसीपी नेता छगन भुजबल ने निशाना साधा था कि क्या साहेब अब 54 जगह मांफी मांगेगे,और वह भी किस किस से ?
इसके बाद Thane में आव्हाड समर्थक और शरद पवार एनसीपी गुट के Thane अध्यक्ष सुहास देसाई के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने छगन भुजबल का पुतला जलाया था . इसके बाद Thane अजित गुट एनसीपी के अध्यक्ष आनंद परांजपे ने आज छगन भुजबल के पुतले दहन के जबाव में जीतेन्द्र आव्हाड का पुतला जलाया .
आज इस मौके पर अजित गुट एनसीपी के Maharashtra प्रवक्ता और Thane अध्यक्ष आनंद परांजपे आनंद परांजपे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे आदरणीय नेता और बहुजन नेता छगन भुजबल साहब का पुतला जलाया क्योंकि भुजबल की प्रतिमा का दहन जीतेन्द्र आव्हाड के मार्गदर्शन में किया गया था . उन्होंने हमारे नेता छगन भुजबल को गद्दार की संज्ञा दी थी . इसलिए परांजपे ने पूछा की यदि आपने . उन्हें गद्दार कहा.है तो यदि आप जीतेन्द्र आव्हाड का विरोध करते हैं तो क्या देशद्रोही हो जाते हैं, लेकिन मूलरूप से देशद्रोही कौन है यह सभी जानते हैं .
Thane अजित पवार गुट एनसीपी अध्यक्ष परांजपे ने आज स्पष्ट कहा है कि हमने क्रिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है ., इसी कार्रवाई की तीव्र प्रतिक्रिया स्वरूप राष्ट्रवादी कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जीतेंद्र आव्हाड का पुतला जलाकर इसका जवाब दिया है और आगे भी उन्हें इसी तरह जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह तो अभी शुरुआत ही है. उन्होंने कटाक्ष किया कि हाथ में रस्सी बांधकर प्रगतिशील भाषा बोलने से कोई बहुजन नेता नहीं बन जाता. आनंद परांजपे ने यह भी सुझाव दिया कि Thane और येउर में उनके बंगलों में क्या कारोबार चल रहा है, इसका पता लगाने के लिए एक जांच रिपोर्ट बनाई जानी चाहिए.
/रविंद्र
