Delhi

अंतिम संस्कार करने के बाद यमुना नदी में नहाने उतरा युवक डूबा

अंतिम संस्कार करने के बाद यमुना नदी में नहाने उतरा युवक डूबा

दिल्ली, 26 अगस्त . दक्षिण पूर्वी जिले के कालिंदी कुंज स्थित श्मशान घाट पर शव के अंतिम संस्कार के बाद रीति-रिवाज के अनुसार यमुना नदी में नहाने उतरा युवक डूब गया. घटना Friday दोपहर की है. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना Police को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर Police, गोताखोर और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

  एनीमिया और कुपोषण की रोकथाम के लिए सम्मेलन में जुटे दुनिया के विशेषज्ञ

इस दौरान गोताखोरों ने युवक को काफी तलाशा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया. Saturday को युवक को ढूंढने के लिए फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Police अधिकारी ने बताया कि कालिंदी कुंज थाने की Police को Friday दोपहर करीब 1:50 बजे यमुना में एक युवक के डूबने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही मौके पर गोताखोर, दिल्ली Police, छह बोट क्लब और एक मोटर बोट मौके पर पहुंचे.

  ‘स्व’ की पहचान से छात्राएं पा सकती हैं मंजिल : बबीता फोगाट

उन्होंने यह भी बताया कि इलाके में किसी व्यक्ति की मौत होने पर फिरोज नामक युवक उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कालिंदी कुंज श्मशान घाट पर गया था. इस दौरान सबको परंपरा के अनुसार नहाते देख वह भी नदी में नहाने के लिए उतरा लेकिन वह डूबने लगा. उसे डूबता देखकर दूसरा युवक उसे बचाने के लिए नदी में कूदा. हालांकि वह भी डूबने लगा तो किसी प्रकार वह तैरकर नदी से बाहर आ गया.

  क्रांतितीर्थ श्रृंखला के तहत शिवाजी कॉलेज में ”टेक्नोस्पीक” कार्यक्रम का आयोजन

/ अश्वनी

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds