मुंबई (Mumbai) . अभिनेत्री कंगना रनौत ने हमेशा अपने बेवाक बयानों के लेकर विवादों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने दावा किया है कि दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी के बाद वह एकमात्र अभिनेत्री हैं जो सही मायने में कॉमेडी करती हैं. टि्वटर पर कंगना ने लिखा कि “मैं सतही/विक्षिप्त भूमिकाओं में फंस गई थी. इस फिल्म ने मेरे करियर के आयाम बदल दिए. यह मेनस्ट्रीम में मेरी एंट्री थी और वह भी कॉमेडी के साथ. क्वीन और दत्तो ने मेरे कॉमिक टाइमिंग को मजबूत किया और मैं अकेली ऐक्ट्रेस बन गई, जिसने लिजेंड्री श्रीदेवी के बाद कॉमेडी की.” कंगना का कहना है कि उनकी हिट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म “तनु वेड्स मनु” की रिलीज के अब 10 साल होने पर आया. फिर भी लोग उसे देखने में पंसद करते हैं.
Rajasthan news