अहमदाबाद (Ahmedabad) . गुजरात (Gujarat) के शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूडास्मा उन बातों को सिरे खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि कक्षा 10 और 12 को छोड़ अन्य विद्यार्थियों को मास प्रमोशन मिल सकता है. शिक्षा मंत्री ने इसे अफवाह करार देते हुए कहा कि लोग ऐसे अफवाहों से दूर रहें. सरकार ने परीक्षा नहीं लेने के बारे में कोई विचार नहीं किया और जो भी बातें चल रही हैं वह आधारहीन हैं.
उन्होंने कहा कि जब कभी भी स्कूल खुलेगी, तब जितना अभ्यासक्रम पढाया गया, उतने अभ्यासक्रम की परीक्षा ली जाएगी. लोगों को केवल सरकारी घोषणा पर भरोसा करना चाहिए. आधारहीन बातों से लोगों को बचना चाहिए. एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्कूल संचालकों ने स्पष्ट कर दिया है कि वह ऑनलाइन शिक्षा जारी रखेंगे. बता दें कि राज्य में दिवाली के स्कूलों में शैक्षिक कार्य शुरू करने का फैसला किया गया था. लेकिन दिवाली त्यौहारों के बाद कोरोना के मामले बढ़ने के बाद सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया था. मंगलवार (Tuesday) को उप मुख्यमंत्री (Chief Minister) नितिन पटेल ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए फिलहाल राज्य में स्कूलें खोलना संभव नहीं है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक सरकार नया फैसला नहीं करती और अन्य तारीख का ऐलान नहीं करती, तब राज्यभर की सभी स्कूलें बंद रहेंगी.