Gujarat

अहमदाबाद: अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मी गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी

सोल Police स्टेशन

-दो कांस्टेबल समेत एक टीआरबी जवान पर वसूली का आरोप

Ahmedabad, 28 अगस्त . Ahmedabad के ओगणज सर्किल के समीप रात्रि गश्त के दौरान व्यापारी से 60 हजार की जबरन वसूली के आरोपित दो Police कांस्टेबल और एक टीआरबी जवान को गिरफ्तार कर Monday को कोर्ट में पेश किया गया. इससे पहले मामला Police आयुक्त के पास पहुंचने पर सोला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों Police कांस्टेबल और टीआरबी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों के नाम मुकेश, अशोक और विशाल बताया गया है.

  भादरवी पूनम महामेला की शुरुआत, अंबाजी जाने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं का तांता

जानकारी के अनुसार 25 अगस्त की रात करीब एक बजे ओगणज सर्किल के समीप गश्त कर रहे Policeकर्मियों ने एक कैब को रोका. कैब में Ahmedabad के साउथ बोपल निवासी मिलन केला पत्नी और एक साल के बच्चे के साथ हवाईअड्डे से अपने घर की ओर जा रहे थे. Policeकर्मियों ने व्यापारी को इतनी रात घूमने की बात कहकर डराया-धमकाया. व्यापारी को कैब से उतारकर Police गाड़ी में बैठा लिया गया और कैब में एक Policeकर्मी सवार हो गया. दोनों गाड़ियों को एक सुनसान जगह ले जाया गया. Policeकर्मियों ने व्यापारी से दो लाख रुपये की मांग की और 60 हजार रुपए पर सहमति बनी. व्यापारी मिलन ने 40 हजार रुपये अपने एटीएम से निकाले और पत्नी ने कैब ड्राइवर के अकाउंट में 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर उसके एटीएम के जरिए 20 हजार रुपए निकाल कर Policeकर्मियों को दिए.

  विश्वास और सहकार के बूते 4 लाख का फंड 300 करोड़ का बैंक बना : मुख्यमंत्री

व्यापारी की ओर से दर्ज शिकायत में बताया गया कि Policeकर्मियों ने उसके एक साल के बच्चे और पत्नी से भी दुर्व्यवहार किया. घटना के दो दिन बाद 27 अगस्त को पीड़ित व्यापारी ने Police आयुक्त से इसकी शिकायत की जिसके बाद सोला Police थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों Police कांस्टेबल और एक टीआरबी जवान को गिरफ्तार कर Monday को कोर्ट में पेश किया गया है.

  प्रधानमंत्री नर्मदा नदी पर मालसर के समीप बने 56वें नर्मदा ब्रिज का लोकार्पण करेंगे

/ बिनोद

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds