Udaipur : Udaipur जिले के सर्किट हाउस में Friday को एआईसीसी के सदस्य दिनेश खोड़निया ने भू आवंटन के लिए जनसुनवाई की. इस जनसुनवाई में लगभग 30 संस्थाओं एवं विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
खोड़निया ने सभी प्रतिनिधियों से उनके भू आवंटन के आवेदनों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने यह भी पूछा कि जिस जमीन की आप मांग कर रहे हैं, उस जमीन को आपने देखा है या नहीं. खोड़निया ने सभी को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द भू आवंटन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.
खोड़निया ने कहा कि Chief Minister Ashok Gehlot ने भू आवंटन को प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा कि सभी आवेदनों को जल्द से जल्द निपटाया जाएगा. खोड़निया ने यह भी कहा कि उन्होंने सभी आवेदनों को Chief Minister को भेजा है और Chief Minister जल्द ही इन आवेदनों पर फैसला लेंगे.
जनसुनवाई में शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फतहसिंह राठौड़, पार्षद अजय पोरवाल, अरूण टांक, शंकर चंदेल सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित थे.
