Maharashtra

भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर से अजीत पवार के समर्थक नाराज

भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर से अजीत पवार समर्थक नाराज

Mumbai , 18 सितंबर . भाजपा के विधान परिषद सदस्य गोपीचंद पडलकर से उप Chief Minister अजीत पवार के समर्थक नाराज हैं और Monday को दिनभर पडलकर के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. अजीत पवार समूह के राकांपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि वे पडलकर पर कार्रवाई करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्र शेखर बावनकुले से बात करेंगे.

गोपीचंद पडलकर ने उपChief Minister अजीत पवार और राकांपा Member of parliament सुप्रिया सुले के विरुद्ध आपत्तिजनक व्यक्तव्य दिया था. इससे राकांपा अजीत पवार समर्थक नाराज हो गए और आज Pune, Mumbai , Thane सहित कई शहरों में गोपीचंद पडलकर के विरुद्ध प्रदर्शन किया. राकांपा अजीत पवार समूह की नेता शालिनी ठोंबरे ने कहा कि गोपीचंद पडलकर सीधे आम जनता के बीच चुनाव लडक़र विधायक नहीं बने हैं बल्कि पिछले दरवाजे से विधायक बने हैं. उन्हें जनता के बीच से चुने गए जनप्रतिनिधियों के बारे में कोई भी व्यक्तव्य जारी करते समय विचार करना चाहिए. शालिनी ठोंबरे ने कहा कि राकांपा गोपीचंद पडलकर की अजीत पवार के विरुद्ध किए गए आपत्तिजनक व्यक्तव्य को बर्दाश्त नहीं करेगा.

  गिरगांव में मौसम शेड का हिस्सा गिरने से मची अफरा-तफरी

Member of parliament सुनील तटकरे ने कहा कि राकांपा ने अजीत पवार के नेतृत्व में वर्तमान State government को समर्थन दिया है. एक तरफ भाजपा उनके विधायकों के बल पर सरकार चला रही है, दूसरी तरफ भाजपा के ही विधायक अजीत पवार के विरुद्ध अर्नगल बयानबाजी कर रहे हैं. इस मामले में वे खुद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से बात करेंगे और गोपीचंद पडलकर पर कार्रवाई की मांग करेंगे.

  वाईवी केयर अर्थ फेस्टिवल में दौड़ लगायेंगे मुंबईकर

/प्रभात

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds