फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर ने पत्नी एलिसिया की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर उनका परिचय करवाया है. जफर और उनकी पत्नी एलिसिया की इस फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा कि “1,400 साल पहले इमाम अली ने फातिमा अल-जहरा से कहा था जब मैं आपके चेहरे को देखता हूं, तो मेरी सारी चिंताएं और उदासी गायब हो जाती हैं, मैं भी ऐसा एलिसिया जफर के साथ लगता है.”एक अलग पोस्ट में फिल्म निर्माता ने अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ एक फैमिली फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा कि “परिवार में आपका स्वागत है.” बता दें कि जफर की इस पोस्ट पर बॉलीवुड (Bollywood) हस्तियों दिशा पटानी, अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर, सयानी गुप्ता, अर्जुन कपूर, दीया मिर्जा, गौहर खान और टिस्का चोपड़ा के अलावा उनके कई प्रशंसकों ने नए जोड़े को प्यार और शुभकामनाएं दीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो जफर की अगली सीरीज ‘तांडव’ है. जफर द्वारा निर्मित और निर्देशित सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया और सुनील ग्रोवर हैं.
अली अब्बास ने अपनी पत्नी का कराया परिचय
Please share this news