
Udaipur, 18 सितम्बर . अखिल भारतीय सिविल सेवा लोन टेनिस प्रतियोगिता 23 सितम्बर से Udaipur में प्रारंभ होगी. आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला Collector अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में टीम Udaipur में युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई है. Monday को आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक आयोजित हुई.
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त ओ पी बुनकर, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी व गिर्वा एसडीएम प्रतिभासिंह की मौजूदगी में Monday शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. इसमें प्रतियोगिता को लेकर पूर्व में गठित कमेटियों से तैयारियों की प्रगति का फीडबैक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. अधिकारियों ने कहा कि Udaipur जिला हाल ही जी-20 शेरपा बैठक तथा 9वें सीपीए सम्मेलन की सफलतम मेजबानी कर चुका है. दोनों आयोजनों के दौरान टीम वर्क से की गई व्यवस्थाओं को उच्च स्तर से सराहा गया है. Udaipur की पहचान बड़े आयोजनों के कुशलता पूर्वक संचालन के लिए बनी है. ऐसे में सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि सिविल सेवा लोन टेनिस प्रतियोगिता जैसे राष्ट्रीय आयोजन को भी भव्य रूप से आयोजित किया जाए. बैठक में प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह, निमंत्रण पत्र, खिलाड़ियों के आगमन, ठहराव, भोजन व्यवस्था, प्रतियोगिता के तहत खेलगांव सहित 4 स्थलों पर होने वाले मैचों के दौरान सभी जरूरी व्यवस्थाओं, प्रमाण पत्र-पुरस्कार, सांस्कृतिक संध्या, प्रचार-प्रसार आदि को लेकर गठित कमेटियों के प्रभारी अधिकारियों से अब तक तैयारियों पर जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे.
ा कौशल/ईश्वर
