नई दिल्ली (New Delhi) . सैन फ्रांसिस्को-बेंगलुरु (Bangalore) के बीच उद्घाटन उड़ान 11 जनवरी को भारत पहुंचेगी. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी. एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एअर इंडिया का विमान बेंगलुरु (Bangalore) पहुंचने के लिए उत्तर ध्रुव के ऊपर से होता हुआ अंटलांटिक मार्ग पकड़ेगा. पुरी ने ट्वीट किया कैप्टन जोया अग्रवाल, कैप्टन पी थानमाई, कैप्टन आकांक्षा सोना (Gold)वरे और कैप्टन शिवानी मन्हास समेत चालक दल के सभी सदस्य महिला हैं.
सैन फ्रांसिस्को और बेंगलुरु (Bangalore) के बीच हवाई दूरी दुनिया में सबसे अधिक है. पुरी ने कहा एअर इंडिया की महिला शक्ति दुनिया भर में परचम लहरा रही है. उद्घाटन विमान एएल 176 अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से शनिवार (Saturday) को स्थानीय समयानुसाररात 8.30 बजे उड़ान भरकर सोमवार (Monday) तड़के 3.45 बजे (स्थानीय समयानुसार) कैंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा.