उदयपुर (Udaipur). निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देशानुसार मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 19 दिसंबर को आयोजित होने वाली वार्ड सभाएं/ग्राम सभाएं कोविड-19 (Covid-19) के दृष्टिगत निरस्त कर दी गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) चेतन देवड़ा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की ंअतिम तिथि 21 दिसंबर निर्धारित है. उन्होंने संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं बीएलओ को शेष अवधि में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है.
Please share this news