Gujarat

अमिताभ बच्चन की जगह कोई दूसरा हो सकता है गुजरात पर्यटन विभाग का ब्रांड एम्बेसडर

अमिताभ बच्चन

-अमिताभ ने Gujarat आकर शूटिंग करने में जताई असमर्थता

-अब सीएम कार्यालय से नए ब्रांड एम्बेसडर का हो सकता है चयन

Ahmedabad, 25 अगस्त . Gujarat पर्यटन विभाग के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर अमिताभ बच्चन की जगह किसी नए नाम की एंट्री हो सकती है. अभी Gujarat पर्यटन विभाग के ब्रांड एम्बेसडर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हैं. Gujarat पर्यटन विभाग के लिए शूटिंग में Gujarat आने से अमिताभ ने असमर्थता जाहिर की है. इससे यह संभावना प्रबल हो गई है कि Gujarat सरकार किसी अन्य सेलेब्रिटी को पर्यटन विभाग का ब्रांड एम्बेसडर बना दे.

  भादरवी पूनम महामेला की शुरुआत, अंबाजी जाने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं का तांता

कुछ दिन तो गुजारो Gujarat में- Gujarat पर्यटन विभाग का यह लोकप्रिय विज्ञापन काफी चर्चित हुआ था. इसमें अमिताभ बच्चन लोगों से पर्यटक के तौर पर Gujarat आने की अपील करते हैं. Gujarat के रमणीय स्थलों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए Gujarat सरकार अब किसी नए नाम पर विचार कर सकती है. पर्यटन विभाग के सूत्रों के अनुसार अमिताभ बच्चन ने Gujarat आकर शूटिंग करने में असमर्थता जतायी है. इससे पर्यटन विभाग के पास किसी अन्य के नाम पर विचार करने के सिवाय दूसरा विकल्प नहीं बचा है.

  पीएम मोदी 24 सितंबर को गुजरात के तीसरे वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

सूत्रों के अनुसार अमिताभ बच्चन ने Gujarat पर्यटन विभाग को Mumbai आकर शूटिंग करने की बात कही है. इसके विपरीत State government Gujarat में ही यहां के पर्यटक स्थलों की शूटिंग करना चाहती है. यह मामला अब Chief Minister कार्यालय के पास पहुंच चुका है. Chief Minister स्तर पर इस मामले में अंतिम निर्णय किया जाएगा. सरकार इस दिशा में सोच रही है कि पर्यटन विभाग के विज्ञापन में सिर्फ अमिताभ बच्चन की आवाज ली जाए या नए सेलेब्रिटी की एंट्री की जाए. आखिरी निर्णय वाइब्रेंट Gujarat से पूर्व किया जाएगा.

  वलसाड के निकट हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में आग, जनहानि नहीं

/ बिनोद

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds