अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया (Media) पर सतत रूप से एक्टिव रहने वाले सेलेब्स में शामिल हैं, जहां वे अपने विचार तो साझा करते ही हैं. साथ ही फनी कविताएं और जोक्स से भी फॉलोअर्स का मनोरंजन करते हैं. शनिवार (Saturday)-रविवार (Sunday) की दरमियानी रात बिग बी ने बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली को लेकर जोक शेयर किया. उन्होंने लिखा, “रंग अभी तक उतरा नहीं और त्यौहार के चुटकुले बंद नहीं हुए. अनुष्का और विराट के पूरे सम्मान के साथ. इंग्लिश- Anushka has a huge apartment. हिंदी- अनुष्का के पास विराट खोली है.” सोशल मीडिया (Media) यूजर्स बिग बी के इस सेन्स ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं और फनी रिएक्शन दे रहे हैं.
Rajasthan news