Gujarat

सूरत: गटर में नीचे उतरे 4 लोगों में 1 की मौत, 3 बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती

गटर में घुटन

-खेत में सिंचाई के लिए गटर से पानी निकालने के दौरान हादसा

-20 वर्षीय युवक की मौत, बाकी तीन लोगों को बचाया गया

Surat, 4 सितंबर . Surat के पाल-गौरवपथ रोड पर खेत की सिंचाई के लिए गटर में उतरे 4 लोगों में से एक युवक की मौत हो गई. 3 अन्य को घुटन होने से बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलने पर दमकल टीम मौके पर पहुंची और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ गटर में जाकर तीन लोगों के बचाव में सफल रही. तीनों को अस्पताल ले जाया गया है. वहीं, 20 वर्षीय युवक की मौत से परिवारजनों में मातम पसरा हुआ है.

  बनासकांठा : गब्बर पर्वत से शुरू ‘पर्वत पवित्रता अभियान’

Surat जिले के बरबोधन गांव निवासी 20 वर्षीय दर्शन सोलंकी Surat के पाल-गौरव पथ के समीप टीआर देसाई नामक व्यक्ति के खेत में काम करता था. Monday सुबह खेत में पानी डालने के लिए वह 20 फीट गहरे गटर में नीचे उतरा था. यहां घुटन होने के बाद उसकी कोई कोई आवाज सुनाई नहीं दी. किसी अनहोनी की आशंका को लेकर उसकी खोज-खबर के लिए एक युवती और दो युवक नीचे उतरे. बाद में तीनों गटर के अंदर घुटन के कारण बेहोश हो गए.

  पीएम मोदी 24 सितंबर को गुजरात के तीसरे वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

घटना की जानकारी मिलने पर पालनपुर, मोराभागल और अडाजण की फायर टीम तुरंत ही मौके पर पहुंच गई. दमकल की टीम ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर नीचे उतरी तो चार लोग वहां बेहोश थे. सभी को बाहर निकाल कर उन्हें सीआरपी देकर जान बचाने की कोशिश की गई. बताया गया कि इसमें सबसे पहले गटर में उतरने वाले युवक दर्शन सोलंकी (20) की मौत हो गई थी. इसके बाद 108 आपातकालीन एम्बुलेंस की सहायता से मनीष राठौड़ (20), चंदु गोहिल (40), अस्मिताबेन धारसिंग को सिविल अस्पताल ले जाया गया. इन तीनों का इलाज किया जा रहा है, उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है.

  फूड कंपनी क्राफ्ट हेंज ने गुजरात में अपने पहले केंद्र की स्थापना के लिए किया एमओयू

/ बिनोद

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds