बुजुर्ग की मुख्य धमनी की एंजियोप्लास्टी कर बचाई जान

उदयपुर (Udaipur). श्वास लेने में तकलीफ और ब्लड प्रेषर निरंतर गिरने की षिकायत के साथ पहुंची बुजुर्ग महिला का बेडवास स्थित जीबीएच जनरल हॉस्पीटल के हार्ट सेंटर में तुरंत लेफ्ट मैन ह्दय की सबसे मुख्य धमनी की एंजियोप्लास्टी कर जान सुरक्षित की गई. यह केस अपने आप में चौंकाने वाला था क्योंकि बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बनी हुई थी. उनका इलाज पूरी तरह निःषुल्क किया गया.

  प्रसार का जनसंपर्क अलंकरण समारोह आयोजित

जीबीएच हार्ट सेंटर के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. डैनी मंगलानी ने बताया कि 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को परिजन इमरजेंसी (Emergency) में लेकर पहुंचे थे. उन्हें सीने में पिछले दस दिन से दर्द था, लेकिन सुबह से काफी दिक्कत हो रही थी और वे गहरी श्वास ले रही थी. उनका ब्लड प्रेषर 50 से 60 के बीच ही रह गया था. लक्षण के आधार पर बुजुर्ग महिला को कैथलेब में लिया गया और वहां एंजियोग्राफी में पता चला कि लेफ्ट मैन ह्दय की सबसे मुख्य धमनी में ही ब्लड सर्कुलेषन प्रभावित हो रहा था. यह धमनी 95 प्रतिषत ब्लॉक थी.

  फिजिक्सवाला ने मनाया तीन साल की उपलब्धियों का जश्न

वरिष्ठ इंटरवेंषनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. कपिल भार्गव, डॉ. डैनी मंगलानी और कार्डियेक टीम ने लगातार ब्लड प्रेषर गिरने से रोगी का टेबल पर ही सबसे लेफ्ट मैन ह्दय की सबसे मुख्य धमनी की एंजियोप्लास्टी कर रक्तसंचार सुचारू किया. रोगी का एंजियोप्लास्टी के तुरंत बाद ब्लड प्रेषर नार्मल आ गया था. इन्हें दो दिन आईसीयू में रखकर उपचार दिया गया और वे चलते हुए वापस घर लौटी. बुजुर्ग महिला रोगी का यह इलाज पूरी तरह निःषुल्क किया गया.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Check Also

पेसिफिक मे विश्वविद्यालय, शोध पद्वतियॉ में नई प्रवृतियाँ पर राष्ट्रीय ऑनलाईन कार्यशाला का शुभारंभ

पेसिफिक विश्वविद्यालय, उदयपुर (Udaipur) के पी.जी. स्टडीज डिपार्टमेंट में 30 मई से 06 जून 2023 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *