
अपने संगीत और गायन से दुनिया भर के संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने वाले संगीतकार-गायक एआर रहमान ने विभिन्न भाषाओं में अपने गीतों से प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध किया है. उनके गानों में भारतीय संगीत और पश्चिमी संगीत का मिश्रण देखने को मिलता है. उन्होंने ऑस्कर में भी अपना नाम दर्ज कराया है. उनका नाम विश्व के प्रमुख संगीतकारों में शामिल है.
रहमान के लाइव शो जबरदस्त चल रहे हैं. इसी बीच Pune में एक ऐसे ही लाइव कॉन्सर्ट के दौरान समय सीमा का पालन न करने पर Police ने उन्हें शो के बीच में ही रोक दिया था. अब एक बार फिर रहमान का कॉन्सर्ट किसी विवाद के चलते सुर्खियों में आ गया है. हाल ही में रहमान ने Chennai में ‘मरक्कुमा नेनजाम’ नाम से एक कॉन्सर्ट आयोजित किया था. इस कॉन्सर्ट की खराब प्लानिंग और मैनेजमेंट के चलते कई फैंस ने सोशल Media पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
यह कॉन्सर्ट हाल ही में Chennai के बाहरी इलाके में आयोजित किया गया था और इसमें हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी, लेकिन बेहद ख़राब प्लानिंग की वजह से वहां भगदड़ जैसा मंजर हो गया. रहमान के फैंस ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की. कॉन्सर्ट में अपेक्षा से अधिक लोगों ने भाग लिया, जाहिर तौर पर कई लोग टिकट होने के बावजूद इसमें शामिल नहीं हो पाए.
एक फैन ने ट्वीट कर लिखा, “2000 रुपये का टिकट खरीदने के बाद भी ऐसी बेकार स्थिति देखने को मिल रही है. बहुत ख़राब योजना और कार्यक्रम, बिना अंदर आये घर वापस जाना पड़ा.” भगदड़ और उसके प्रबंधन को लेकर कई लोगों ने सोशल Media पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.
हाल ही में कंपनी ‘एसीटीसी इवेंट’ ने इस बारे में खेद जताते हुए ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने रहमान और उनके फैंस का शुक्रिया अदा किया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी ली. इस ट्वीट को खुद रहमान ने भी शेयर किया है.
हिन्दुस्थान सामाचार/लोकेश चंद्रा
